संगमा को समर्थन पर बीजेडी कायम

संगमा को समर्थन पर बीजेडी कायम


भुवनेश्वर : राकांपा नेता पीए संगमा के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर जोर देने के बीच ओड़िशा में सत्तारूढ़ बीजद ने आज कहा कि संगमा का समर्थन करने के पार्टी के फैसले में कोई बदलाव नहीं है। पार्टी के संसदीय दल के नेता अजरुन सेठी ने यहां मुख्यमंत्री निवास पर दो घंटे तक चली बैठक के बाद कहा कि अभी तक राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हमारे फैसले में कोई बदलाव नहीं है।

बीजद आदिवासी नेता संगमा को समर्थन देने के अपने निर्णय पर कायम है। हम संगमा का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने कल दिल्ली में प्रणव मुखर्जी का नाम संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर घोषित होने के बाद यहां बैठक कर बातचीत की।

बीजद उपाध्यक्ष और प्रदेश के वित्त मंत्री प्रफुल्ल घडाई ने कहा कि पार्टी ने आदिवासी नेता संगमा के कद को ध्यान में रखते हुए इस शीर्ष पद के लिए उनका नाम रखा है। उन्होंने कहा कि जब तक संगमा राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में रहेंगे, बीजद पूरी तरह उनका समर्थन करेगी। हमारे फैसले में बदलाव का कोई सवाल नहीं है। गौरतलब है कि बीजद नेता और ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ही पहली बार राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर संगमा का नाम लिया था, जिस पर बाद में अन्नाद्रमुक अध्यक्ष और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने भी समर्थन जताया था। राज्य की सत्तारूढ़ बीजद के 104 विधायक और सात राज्यसभा सदस्य सहित 21 सांसद हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 16, 2012, 18:50

comments powered by Disqus