संगमा ने जिंदादिल तरीके से हार स्वीकार की

संगमा ने जिंदादिल तरीके से हार स्वीकार की

नई दिल्ली : संगमा की राष्ट्रपति बनने की ख्वाहिश भले ही अधूरी रह गयी हो लेकिन जिस जिंदादिल तरीके से वह अपनी हार स्वीकार कर मुस्कुराते हुए मीडिया के सम्मुख पेश हुए उसने सबका दिल जीत लिया। चुनावी नतीजों पर उनकी प्रतिक्रिया के दौरान भाजपा या उनको समर्थन देने वाले अन्य पार्टियों के नेताओं की गैरमौजूदगी जरूर खल रही थी।

ज्यों-ज्यों वोटों की गिनती परवान चढती गई संगमा की बेटी अगाथा संगमा के आवास पर संवाददाताओं का जमावड़ा जुटने लगा। संगमा ने अपनी बेटी के आवास पर ही संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।

प्रणव की जीत के कुछ समय बाद प्रतिक्रिया के लिए आए संगमा के साथ भाजपा या अन्य दलों का कोई भी नेता नजर नहीं आया। उनके साथ में चंद करीबी लोग ही थे। संगमा की बेटी और केंद्रीय मंत्री अगाथा संगमा भी सामने नहीं आईं। उनकी बारे में पूछे जाने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 22, 2012, 22:36

comments powered by Disqus