Last Updated: Thursday, June 21, 2012, 13:44

नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन के लिए भाजपा का धन्यवाद करते हुए पी ए संगमा ने आज राजग के अन्य घटक दलों जद यू एवं शिवसेना से भी समर्थन की अपील की । उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी सहयोग मांगा । भाजपा द्वारा संगमा को समर्थन के ऐलान के बाद उन्होंने कहा कि उनकी उम्मीदवारी को दो शक्तिशाली मुख्यमंत्रियों जयललिता और नवीन पटनायक का समर्थन है ।
उन्होंने कहा कि उन्होंने राकांपा और मेघालय विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है । उन्होंने कहा कि वह दौड में बने हुए हैं ।
संगमा ने कहा कि मैं किसी एक पार्टी का उम्मीदवार नहीं हूं । मेरे नाम को देश के दो शक्तिशाली मुख्यमंत्रियों ने आगे बढाया । मैं दोनों का ही शुक्रगुजार हूं । मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि भाजपा ने भी मेरी उम्मीदवारी का समर्थन करने का फैसला किया । उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि केवल भाजपा ही नहीं बल्कि अकाली दल, झामुमो और अन्य छोटे दलों ने भी समर्थन का आश्वासन दिया है ।
जदयू और शिवसेना के राजग से अलग नजरिया कायम करने के मद्देनजर संगमा ने दोनों ही पार्टियों से अपील की कि वे भी उन्हें समर्थन दें ।
उधर संगमा ने मुख्य विपक्षी दल की ओर से उन्हें समर्थन दिए के लिए भाजपा का धन्यवाद किया। भाजपा की इस घोषणा के तुरंत बाद उन्होंने शिवसेना और जदयू के साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी 19 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें समर्थन देने की अपील की।
संगमा ने कहा, ‘मैं किसी अकेली पार्टी का उम्मीदवार नहीं हूं। मेरे नाम को देश के दो ताकतवर मुख्यमंत्रियों ने प्रायोजित किया है। मैं इसके लिए उन दोनों का आभारी हूं। मैं बहुत खुश हूं कि भाजपा ने भी मेरी उम्मीदवारी का समर्थन करने की घोषणा कर दी है।’
भाजपा के संवाददाता सम्मेलन में सुषमा और जेटली ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल उस सरकार का समर्थन नहीं कर सकता है जो सत्ता में बने रहने के वास्ते राजनीतिक दलों को अपने साथ जोड़ने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करने सहित ‘तरह तरह के हथकंडे’ अपना रही है।
राष्ट्रपति चुनाव की गहमा गहमी के बीच जदयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा यह कहने पर कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए, पर टिप्पणी करते हुए सुषमा ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण और अप्रसांगिक बहस है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 21, 2012, 13:44