संगमा पर जया के बाद मानेगी बीजेपी! - Zee News हिंदी

संगमा पर जया के बाद मानेगी बीजेपी!

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली: पीए संगमा को राष्ट्रपति बनाने की मुहिम में जुटी एआईएडीएमके की चीफ जयललिता को क्या बीजेपी का समर्थन हासिल हो गया है? ऐसी खबरें है कि कल जयललिता ने बीजेपी के जिन दिग्गज नेताओं से बात की थी उसमें लालकृष्ण आडवाणी भी थे और ऐसा कहा जा रहा है कि आडवाणी संगमा को राष्ट्रपति बनाए जाने पर व्यक्तिगत रूप से सहमत है। लेकिन संगमा के मुद्दे पर तो अंतिम फैसला पार्टी ही करेगी। राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर एनडीए नेताओं की आज बैठक भी है जिसमें राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर विचार किया जाएगा।

 

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए पूर्व लोकसभाध्यक्ष पीए संगमा की दावेदारी के पक्ष में अपना अभियान तेज करते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता ने क भाजपा सहित विभिन्न गैर कांग्रेसी दलों के शीर्ष नेताओं से संपर्क किया था और इस आदिवासी नेता के लिए समर्थन मांगा। जयललिता ने लालकृष्ण आडवाणी, माकपा महासचिव प्रकाश करात, भाकपा नेता ए बी बर्धन, सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव, शिरोमणि अकाली दल नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से टेलीफोन पर बातचीत की थी।

 

इस बीच राष्ट्रपति पद के लिए अपनी पसंद के उम्मीदवार पर आखिरकार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि प्रणब मुखर्जी ममता उनकी पसंद नहीं है और वह लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी और पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम में से किसी एक को राष्ट्रपति पद पर देखना चाहती हैं। उन्होंने यह बात एक टेलीविजन चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान कही।

First Published: Monday, May 21, 2012, 14:49

comments powered by Disqus