Last Updated: Saturday, June 16, 2012, 19:44
नई दिल्ली् : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्ययक्ष शरद पवार ने शनिवार को कहा कि मुझे उम्मीद है कि राष्ट्रपति चुनाव में पीए संगमा पार्टी के निर्णय का सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा कि संगमा इस चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर अपनी जिद छोड़ दें और पार्टी के निर्णय के साथ रहें। गौर हो कि संगमा ने कहा है कि जब तक उन्होंने दो मुख्य़मंत्रियों (नवीन पटनायक और जयललिता) का समर्थन है, तब तक वह राष्ट्र पति चुनाव के रेस में रहेंगे।
उधर, राकांपा ने शनिवार को संकेत दिया कि यदि पीए संगमा राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए अड़े रहे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह पूछे जाने पर कि संगमा यदि चुनाव लड़ने पर अड़ गए तो उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी, राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि यदि वह अपनी उम्मीदवारी को आगे बढ़ाते हैं तो हम प्रतिक्रिया करेंगे। पटेल ने कहा कि एक बात बिल्कुल स्पष्ट है कि संगमा को राकांपा का समर्थन नहीं है। हम चाहते हैं कि वह न लड़ें। मुझे नहीं लगता कि वह पार्टी के निर्देश की अवहेलना करेंगे। यह पूछने पर कि क्या वह संगमा के खिलाफ कार्रवाई का संकेत कर रहे हैं, पटेल ने कहा कि कार्रवाई करने वाला मैं कोई नहीं हूं लेकिन सचाई यह है कि किसी को भी पार्टी के निर्देश का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 16, 2012, 19:44