Last Updated: Friday, June 22, 2012, 15:23

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव के लिए समर्थन की कोशिश में जुटे पीए संमगा ने कोलकाता जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने बिजी शिड्यूल का हवाला देते हुए उन्हें मिलने का समय नहीं दिया। लिहाजा संगमा को आज कोलकाता का दौरा रद्द करना पड़ा।
14वें राष्ट्रपति के लिए 19 जुलाई को होने वाले मतदान में केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पूर्णो ए. संगमा आमने-सामने होंगे। आंकड़ों और यहां तक कि विरोधी दलों की ओर से मिल रहे समर्थन के लिहाज से इस दौड़ में मुखर्जी रायसीना हिल्स के बेहद करीब दिख रहे हैं जबकि संगमा के लिए यह सपना दूर की कौड़ी साबित होती दिख रही है। सहयोगी दलों की इच्छाओं को नकारते हुए भारतीय जनता पार्टी ने संगमा की राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी का समर्थन करने का ऐलान किया।
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को फोन कर राष्ट्रपति पद के चुनाव में उनका समर्थन मांगा है।
First Published: Friday, June 22, 2012, 15:23