संघीय ढांचे से छेड़छाड़ कर रहा है केंद्र: मोदी - Zee News हिंदी

संघीय ढांचे से छेड़छाड़ कर रहा है केंद्र: मोदी

नई दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश के संघीय ढांचे के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रही है। मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण लोगों का आत्मविश्वास डगमगा गया है।

 

मोदी ने राष्ट्रीय विकास परिषद (एनडीसी) की 56वीं बैठक में अपने लिखित भाषण में कहा कि 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान हमने ऐसे कई उदाहरण देखे हैं कि प्रमुख योजनाओं ने खराब परिणाम दिए, क्योंकि उन योजनाओं में राज्यों को बहुत कम या बिल्कुल अधिकार नहीं दिए गए।

 

विज्ञान भवन में  शनिवार को आयोजित इस बैठक में मोदी ने कहा कि देश में विश्वसनीयता का संकट पैदा हो गया है और शासन में लोगों का भरोसा डिग गया है।

 

मोदी ने कहा कि बड़े दुख और खेद के साथ वह एनडीसी का ध्यान केंद्र सरकार द्वारा संघीय ढाचे के साथ की जा रही छेड़छाड़ की ओर खीच रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पर महंगाई के लिए भी हमला किया। उन्होंने कहा कि महंगाई देश के विकास के लिए बड़ा खतरा बन गई है।

 

मोदी ने कहा, "केंद्र सरकार ने आपूर्ति की समस्या से निपटने के लिए कोई प्रयास नहीं किए और कृषि क्षेत्र व्यावहारिक रूप से निष्क्रिय होता जा रहा है। बार-बार मौद्रिक नीति के हस्तक्षेप से निवेशकों के आत्मविश्वास पर प्रतिकूल असर हो रहा है।"  (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 23, 2011, 10:32

comments powered by Disqus