संघीय व्यवस्था की कुर्बानी नहीं: जेटली - Zee News हिंदी

संघीय व्यवस्था की कुर्बानी नहीं: जेटली

नई दिल्ली : राज्य सभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में संघीय व्यवस्था की कुर्बानी नहीं देनी चाहिए। उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केंद्र (एनसीटीसी) मुद्दे पर केंद्र राज्यों को अपने साथ करे।

 

जेटली ने बताया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को संघीय व्यवस्था के साथ अवश्य ही तालमेल स्थापित करना चाहिए। संप्रग के सहयोगी दल तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने एनसीटीसी का विरोध किया है। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता और उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी इसका विरोध किया है।

 

वहीं, केंद्र ने अपने बचाव में कहा है कि एनसीटीसी मुद्दे पर राज्यों से बात करने की जरूरत नहीं है। जेटली ने कहा कि कानून व्यवस्था राज्य का विषय है और आतंकवादी गतिविधियों से निपटने की कवायद में केंद्र को राज्यों को शामिल करना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 17, 2012, 23:26

comments powered by Disqus