संघ के विभाजनकारी विचारों पर दुविधा में मोदी: जेडीयू

संघ के विभाजनकारी विचारों पर दुविधा में मोदी: जेडीयू

संघ के विभाजनकारी विचारों पर दुविधा में मोदी: जेडीयू कोलकाता : जदयू के सांसद एनके सिंह ने दावा किया कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद नरेंद्र मोदी इस दुविधा में हैं कि वह किस तरह से संघ परिवार के विभाजनकारी विचारों को आगे बढाएं।

सिंह ने कहा कि वास्तव में यह नरेन्द्र मोदी की दुविधा है जो संघ परिवार से जुड़ी है। संघ विभाजनकारी विचारों को प्रोत्साहित करना चाहता है। ‘हिन्दू राष्ट्र से कौन भयभीत है’ विषय पर एक परिचर्चा में हिस्सा लेते हुए सिंह ने कहा कि मोदी अपने आप को विकास से जुड़े नेता के रूप में पेश करना चाहते हैं लेकिन उन्हें विभाजनकारी एजेंडे के साथ आगे बढ़ना है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 17, 2013, 11:10

comments powered by Disqus