संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिले आडवाणी-LK Advani meets RSS chief Mohan Bhagwat

संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिले आडवाणी

संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिले आडवाणीज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के बीच इस समय दिल्ली के आरएसएस कार्यालय में मुलाकात हुई। इस मुलाकात को लेकर भाजपा और भाजपा से बाहर अटकलों का बाजार गर्म है। मालूम हो कि आडवाणी की तबियत बुधवार को अचानक खराब हो जाने की वजह से यह मुलाकात टल गई थी।

भाजपा को सशक्त पार्टी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले आडवाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रचार समिति की कमान सौंपे जाने के बाद पार्टी के महत्वपूर्ण पदों से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन भागवत के समझाने पर उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया था। भागवत ने उनसे सभी निर्णयों में सलाह-मशविरा करने की बात कही थी। इससे पहले भागवत ने यहां भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी से मुलाकात की है।

First Published: Thursday, June 20, 2013, 10:29

comments powered by Disqus