Last Updated: Tuesday, March 26, 2013, 09:10
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की सजा माफी के लिए मंगलवार को राज्यसभा सांसद जया बच्चन मुंबई के गर्वनर से मिलेंगीं। दूसरी तरफ इसी सिलसिले में सांसद जया प्रदा के साथ अमर सिंह भी राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।
सपा के पूर्व महासचिव अमर सिंह और लोकसभा सदस्य जयाप्रदा ने राज्यपाल के. शंकरनारायणन से मुलाकात का समय मांगा था। इस मुलाकात में दोनों उनसे संजय दत्त के लिये माफी की गुहार करेंगे। अमर सिंह संजय दत्त के करीबी रहे हैं और राजनीति में संजय के प्रवेश से ही उनके साथ रहे हैं।
इससे पहले अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने भी संजय दत्त को माफी देने का समर्थन किया था। सिन्हा ने भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू के उस बयान का समर्थन किया था जिसमें उन्होंने जूनियर दत्त का माफी देने का समर्थन किया था। कानूनी प्रावधानों के अनुसार राज्यपाल के पास किसी दोषी की सजा माफ करने या कम करने की शक्ति है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों संजय दत्त को घर में हथियार रखने के मामले में पांच साल की सजा सुनाई थी। 53 वर्षीय दत्त पहले ही अपनी सजा के 18 महीने जेल में काट चुके हैं और अब उन्हें साढ़े तीन साल की कैद और काटनी होगी। अदालत ने अभिनेता को आत्मसमर्पण के लिए चार सप्ताह का समय दिया है।
First Published: Tuesday, March 26, 2013, 09:09