संजय दत्त को पुणे की यरवदा जेल में शिफ्ट किया गया - Sanjay Dutt was shifted to Pune jail Yervda

संजय दत्त को पुणे की यरवदा जेल में शिफ्ट किया गया

संजय दत्त को पुणे की यरवदा जेल में शिफ्ट किया गयामुंबई : बॉलीवुड के अभिनेता संजय दत्त को बुधवार को पुणे स्थित उच्च सुरक्षा वाली यरवदा जेल भेज दिया गया।

जेल के एक अधिकारी ने बताया ‘संजय दत्त को बुधवार सुबह करीब चार बजे मुंबई से पुणे की जेल भेजा गया। पुलिस की तीन वैन उनके साथ गईं।’ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा संबंधी कारणों के चलते और मीडिया से बचने के लिए संजय को चुपचाप सुबह सुबह पुणे जेल भेजा गया।

वर्ष 1993 में हुए श्रृंखलाबद्ध मुंबई बम विस्फोटों के सिलसिले में शेष सजा काटने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई समय सीमा समाप्त होने के बाद संजय ने 16 मई को आत्मसमर्पण कर दिया था। आत्मसमर्पण के बाद उन्हें आर्थर रोड जेल लाया गया और वहां ‘अंडा सेल’ में रखा गया था।

सुप्रीम कोर्ट ने 1993 में हुए श्रृंखलाबद्ध मुंबई बम विस्फोट मामले में संजय की दोषसिद्धी बरकरार रखी थी और उन्हें 42 माह की जेल की सजा काटनी है। बहरहाल, सुप्रीम कोर्ट ने संजय की छह साल की सजा घटा कर पांच साल कर दी है।

संजय को सुप्रीम कोर्ट ने 14 मई को साढ़े तीन साल की जेल की सजा काटने के लिए और समय देने से मना कर दिया था। इसके बाद उन्होंने विशेष टाडा अदालत में आत्मसमर्पण किया था। (एजेंसी)



First Published: Wednesday, May 22, 2013, 08:40

comments powered by Disqus