संजय दत्त को माफ करने से गलत संदेश जाएगा : शिवसेना| Sanjay Dutt

संजय दत्त को माफी देने से समाज में गलत संदेश जाएगा: शिवसेना

संजय दत्त को माफी देने से समाज में गलत संदेश जाएगा: शिवसेनामुंबई : शिवसेना ने बालीवुड स्टार संजय दत्त को माफ किये जाने के कदम का सोमवार को विरोध किया और कहा कि इससे समाज में गलत संदेश जायेगा।

महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर विधान परिषद में चर्चा के दौरान शिवसेना की विधान परिषद सदस्य नीलम गोर्हे ने कहा,‘उच्चतम न्यायालय के फैसले पर पुर्नविचार नहीं करना चाहिये। यदि दत्त को माफी दी गई तो समाज में इसका गलत संदेश जायेगा।’

इससे पहले 19 मार्च को उच्चतम न्यायालय ने प्रतिबंधित हथियार एके-56 राइफल रखने के लिये शस्त्र कानून के तहत दत्त को दोषी ठहराये जाने के फैसले को बरकरार रखा था। न्यायालय ने उन्हें पांच साल जेल की सजा सुनाई है।

नीलम ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने मांग की है कि उन्हें माफी दी जानी चाहिये। लेकिन दत्त के प्रति नरमी बरतना, इस मामले में दोषियों को राजनीतिक संरक्षण देने जैसा होगा।

उल्लेखनीय है कि तत्कालीन कांग्रेस सांसद और अभिनेता संजय दत्त के पिता सुनील दत्त घटना के समय शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के पास गये थे ताकि अवैध हथियार रखने के आरोप में बेहद कठोर माने जाने वाले टाडा कानून के तहत गिरफ्तार किए गए उनके बेटे को कुछ राहत मिल सके। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 25, 2013, 20:20

comments powered by Disqus