Last Updated: Saturday, October 29, 2011, 05:21
अहमदाबाद: संजीव भट्ट मामले में लापता हुए एक अहम गवाह को शनिवार को गुजरात के सबरकांठा जिला के बालासिनोर से ढ़ूंढ़ निकाला गया।
पुलिस निरीक्षक एस.बी तिवारी के मुताबिक श्रोनिक शाह नाम के इस व्यक्ति को आज ढ़ूंढ़ निकाला गया।
तिवारी ने बताया कि शाह के अनुसार एक जमीन के मामले में छह लोगों ने उसके घर के पास से उसका अपहरण कर लिया था। यह लोग उसे बालासिनोर ले गए और उसका सामान लूटने के बाद उसे पीट कर छोड़ गए।
उन्होंने बताया कि शाह का बयान दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि शाह उस वक्त कॉन्स्टेबल के.डी पंत के साथ मौजूद था, जब भट्ट ने कथित रूप से उससे एक शपथपत्र पर जबरन हस्ताक्षर कराया था।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 29, 2011, 10:52