संप्रग ने रिपोर्ट कार्ड में घोटालों को छिपा दिया : भाजपा

संप्रग ने रिपोर्ट कार्ड में घोटालों को छिपा दिया : भाजपा

संप्रग ने रिपोर्ट कार्ड में घोटालों को छिपा दिया : भाजपानई दिल्ली : भाजपा ने संप्रग सरकार के रिपोर्ट कार्ड के बारे में कहा कि यह ‘कोई रिपोर्ट कार्ड नहीं’ है और इसमें सरकार के सभी घोटालों को छिपाया गया है। मुख्य विपक्षी दल ने संप्रग सरकार पर ‘अपनी खुद की नाकामियों के लिए उसे जिम्मेदार ठहराने’ का आरोप लगाया और सरकार की आलोचना की।

भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘संप्रग का रिपोर्ट कार्ड कोई रिपोर्ट कार्ड नहीं है। इसमें सभी घोटाले छिपा लिए गए और केवल सहज चीजों का खुलासा किया गया। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि कांग्रेस अब अपनी नाकामियों के लिए भाजपा को जिम्मेदार बता रही है।’ संप्रग सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा विधेयक जैसे महत्वूपर्ण विधेयकों के रास्ते में रोड़े अटकाने के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराए जाने को लेकर जावेड़कर ने कहा कि भाजपा पहले ही छत्तीसगढ़ में पहला खाद्य सुरक्षा अधिनियम ला चुकी है जो कि संप्रग के प्रस्ताव से अधिक समावेशी है।

जावड़ेकर ने कहा कि सरकार ने खाद्य सुरक्षा विधेयक को लाने में लंबी देरी की और अब विपक्षी पार्टी को इसके लिए जिम्मेदार बता रही है। उन्होंने कहा, ‘हम पूछना चाहते हैं कि पिछले नौ सालों में संप्रग क्यों यह विधेयक लेकर नहीं आया और इतना लंबा इंतजार किया।’ संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज संसदीय कार्रवाइयों को बाधित करने और महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित ना होने देने के लिए भाजपा की कड़ी आलोचना की। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 23, 2013, 00:00

comments powered by Disqus