संप्रग ने शासन का हक खो दिया : भाजपा

संप्रग ने शासन का हक खो दिया : भाजपा

नई दिल्ली : प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कहा कि डीएमके के सरकार से बाहर आने के बाद संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने देश पर शासन करने का जनाधार खो दिया है। भाजपा ने यह भी संदेह जाहिर किया कि सरकार शायद संसद में वित्त विधेयक भी पारित नहीं करा पाए।

भाजपा के राजीव प्रताप रूडी ने कहा, `इस अल्पमत की सरकार ने देश पर शासन करने का अधिकार खो दिया है।` वित्त विधेयक के संसद से पारित होने तक सरकार के खर्चो को मंजूरी देने वाला विनियोग विधेयक उच्च सदन में मंजूरी के लिए लटका हुआ है।

सरकार पर संकट के बादल मंगलवार को तब मंडराने लगे जब डीएमके ने श्रीलंका के खिलाफ जेनेवा में यूएनएचआरसी की बैठक में कड़ा रुख अपनाने में विफलता का आरोप लगाते हुए समर्थन वापसी की घोषणा कर दी।

उधर सरकार को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी बुधवार को सरकार के खिलाफ भड़क गई। पार्टी ने केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा द्वारा मुलायम सिंह यादव के खिलाफ की गई टिप्पणी पर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 21, 2013, 00:28

comments powered by Disqus