संप्रग सरकार को कोई खतरा नहीं : आजाद

संप्रग सरकार को कोई खतरा नहीं : आजाद

संप्रग सरकार को कोई खतरा नहीं : आजादजम्मू : श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर द्रमुक द्वारा संप्रग सरकार से समर्थन वापस लेने के मुद्दे पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज कहा कि सरकार को कोई खतरा नहीं है।

आजाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सरकार के पास पूर्ण बहुमत है। संप्रग सरकार को कोई खतरा नहीं है। हमारे पास संख्या है। हमारे पास बाहर से समर्थन दे रहे सहयोगी दलों का भी साथ है।’ जम्मू क्षेत्र की उधमपुर-डोडा पट्टी के एक दिनी दौरे पर गए आजाद ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव समय पर होंगे।’ द्रमुक अध्यक्ष करुणानिधि को मनाने के लिए 18 मार्च को रक्षा मंत्री एके एंटनी और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के साथ आजाद भी चेन्नई गए थे।

आजाद ने कहा, ‘हम यह अपेक्षा नहीं कर रहे थे कि द्रमुक समर्थन वापस लेगा। हम देर रात तक उनके साथ थे। हमने उनके साथ ढाई घंटे से अधिक समय तक बातचीत की। उन्होंने यूएनएचआरसी में श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर अमेरिकी प्रस्ताव में संशोधन की मांग उठाई थी। हमने उन्हें बताया था कि हम दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री से बात करेंगे।’

आजाद ने कहा, ‘हमने सोचा था कि वे एक दो दिन इंतजार करेंगे। अगर उन्होंने इंतजार किया होता तो बेहतर होता।’ द्रमुक ने कल संप्रग से समर्थन वापसी की घोषणा कर दी थी और पार्टी के पांच केंद्रीय मंत्रियों ने आज अपने इस्तीफे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सौंप दिये। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 20, 2013, 19:52

comments powered by Disqus