Last Updated: Saturday, May 4, 2013, 21:21

लखनऊ : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव वरुण गांधी ने आज केन्द्र सरकार पर देश की जनता से विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह मुल्क के इतिहास की पहली सरकार है जो अपना ज्यादातर वक्त खुद को बचाने और बेदाग साबित करने की कोशिश में गुजारती है।
वरुण ने यहां भाजपा द्वारा आयोजित धरने में मौजूद पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं से कहा कि संप्रग सरकार ने आम जनता का भरोसा तोड़ा है। इस सरकार के हाथों में देश का सम्मान सुरक्षित नहीं है। यह देश के इतिहास की ऐसी पहली सरकार है जिसका करीब 75 प्रतिशत समय खुद को सत्ता में बनाए रखने तथा ‘मैं चोर नहीं हूं’ साबित करने में गुजर रहा है।
उन्होंने कहा कि देश को बचाने के लिये समाज के सभी वर्गो को आगे आकर सत्ता के साथ-साथ व्यवस्था परिवर्तन के लिये भी संघर्ष करना होगा। वरुण ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि गोरखपुर में वर्ष 2007 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में आरोपी लोगों पर चल रहे मुकदमे वापस लेने वाली सपा सरकार ने खतरनाक परम्परा पैदा की है।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘मुसलमान आतंकवादियों से मुकदमे वापस लेने वाली सपा सरकार ने टांडा में हिन्दू युवा वाहिनी नेता रामबाबू की हत्या के बाद उसके परिजन की सुध लेना जरूरी नहीं समझा। यह तुष्टिकरण की शर्मनाक पराकाष्ठा है।’ इस मौके पर भाजपा के प्रान्तीय अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने भी केन्द्र सरकार को देश के इतिहास की सर्वकालिक भ्रष्टतम सरकार करार दिया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 4, 2013, 21:21