Last Updated: Thursday, May 23, 2013, 00:35

नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव संप्रग-2 के कार्यकाल के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आज रात आयोजित समारोह में शामिल नहीं हुए। पिछले साल आयोजित हुए संप्रग सरकार के इसी तरह के एक समारोह में मुलायम चर्चा का केंद्र बने हुए थे।
मुलायम की जगह इस बार बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा और ब्रजेश पाठक पर सबकी नजरें थीं। दोनों नेता ‘जनता के लिए रिपोर्ट’ पेश किए जाने के दौरान नहीं आए लेकिन रात्रिभोज में शामिल होने के लिए दोनों समय से पहुंचे। समाजवादी पार्टी का कोई नेता या सांसद समारोह में नजर नहीं आया।
कांग्रेसी नेताओं ने हालांकि मुलायम की अनुपस्थिति को लेकर चर्चाओं को शांत करने की कोशिश की। केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि समारोह में किसी पार्टी के शामिल ना होने का मतलब यह नहीं है कि वह संप्रग को समर्थन नहीं दे रही।
बसपा के दोनों नेता उसी मेज पर बैठे थे जिस पर संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, संप्रग के नेता शरद पवार एवं सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे राजद के नेता लालू प्रसाद और लोजपा नेता रामविलास पासवान बैठे थे। अमर सिंह भी इसी मेज पर बैठे थे लेकिन एक केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जहां सिंह बैठे थे, वह सीट रक्षा मंत्री एके एंटनी के लिए आरक्षित थी और एंटनी को इस वजह से प्रधानमंत्री वाली मेज पर जाना पड़ा। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता संजीव कुमार भी समारोह में शामिल हुए।
संप्रग का हिस्सा ना होने के बावजूद लालू प्रसाद और पासवान मंच पर मौजूद थे। बाद में यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस उनकी पार्टी को संप्रग में शामिल करेगी, लालू ने कहा, ‘चाहे ऐसा हो या ना हो, हम उनका समर्थन करेंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 23, 2013, 00:35