Last Updated: Saturday, February 18, 2012, 16:34
नई दिल्ली : कांग्रेस आज इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की उस विवादास्पद टिप्पणी को नामंजूर करती नजर आई जिस टिप्पणी के कारण वह चुनाव आयोग के निशाने पर आए हैं। पार्टी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा संवैधानिक निकायों को सम्मान देने की पक्षधर रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां कहा कि अगर वर्मा को चुनाव आयोग द्वारा नोटिस दिया गया है तो वर्मा इसका जवाब देंगे। जहां तक मर्यादा का सवाल है, कांग्रेस हमेशा से मानती है कि संवैधानिक इकाइयों को सम्मान दिया जाना चाहिए। तिवारी ने कहा कि पार्टी महासचिव जर्नादन द्विवेदी पहले ही बहुत स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि पार्टीजनों द्वारा इन संस्थाओं की मर्यादा का सम्मान किया जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को अल्पसंख्यक आरक्षण कोटे के बारे में की गई उनकी टिप्पणियों को लेकर नोटिस दिया है। अल्पसंख्यक कोटे पर टिप्पणियों को लेकर सलमान खुर्शीद के बाद वर्मा दूसरे केन्द्रीय मंत्री हैं जिन्हें चुनाव आयोग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर नोटिस दिया है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 18, 2012, 22:04