‘संवैधानिक संकट पैदा हुआ है तो करेंगे कार्रवाई’

‘संवैधानिक संकट पैदा हुआ है तो करेंगे कार्रवाई’

‘संवैधानिक संकट पैदा हुआ है तो करेंगे कार्रवाई’  बेंगलूरु : दो मंत्रियों के इस्तीफा देने तथा 11 अन्य विधायकों के विधानसभा से इस्तीफा देने के निर्णय लेने की पृष्ठभूमि में कर्नाटक के राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने मंगलवार को कहा कि यदि राज्य में संवैधानिक संकट उत्पन्न हुआ है तो वह कार्रवाई करने के लिए तैयार है।

भारद्वाज ने यहां एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा कि यदि राज्य में संवैधानिक संकट उत्पन्न हुआ है तो मैं कार्रवाई के लिए तैयार हूं। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि वह जगदीश शेट्टार सरकार को परेशान नहीं करना चाहेंगे।

उन्होंने कहा कि उन्होंने कल मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार से बातचीत की थी और मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार में कुछ भी दिक्कत नहीं है। राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें शासन व्यवस्था अच्छी तरह चलाने का आश्वासन दिया और अपराध एवं भ्रष्टाचार कम करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 23, 2013, 15:41

comments powered by Disqus