Last Updated: Saturday, November 24, 2012, 19:38

हैदराबाद : सीबीआई के निदेशक के रूप में रंजीत सिन्हा की नियुक्ति को रद्द किये जाने की मांग को खारिज करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने आज आरोप लगाया कि संप्रग सरकार संवैधानिक निकायों का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए कर रही है।
नायडू ने संवाददाताओं से कहा कि जिस तरह से राज्यसभा की प्रवर समिति की रिपोर्ट पेश करने से पहले सिन्हा को नियुक्त किया गया, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार समिति की सिफारिश को दरकिनार करना चाहती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब भी संकट में होती है, तब वह इन संस्थाओं को निशाना बनाती है। नायडू ने कहा, संप्रग सरकार राजनीतिक फायदा उठाने के लिए इन संस्थाओं का दुरूपयोग कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 24, 2012, 19:38