संसदीय कार्यवाही में पहुंचे राजा - Zee News हिंदी

संसदीय कार्यवाही में पहुंचे राजा



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली: 2जी स्पैक्ट्रम घोटाले में मुख्य आरोपी ए राजा तिहाड़ जेल से रिहा होने के एक दिन बाद आज संसद पहुंचे। इस घोटाले के संबंध में पिछले वर्ष एक फरवरी को गिरफ्तार किए जाने के बाद से वह तिहाड़ जेल में बंद थे।
सफेद कमीज और काले रंग की पेंट पहने 49 वर्षीय राजा अपनी कार से उतरे और संसद भवन में प्रवेश कर सीधे लोकसभा पहुंचे।

 

पूर्व संचार मंत्री काफी खुश दिख रहे थे लेकिन उन्होंने संसद भवन में खड़े पत्रकारों से कोई बातचीत नहीं की। राजा जिस समय लोकसभा पंहुचे वहां शून्यकाल की कार्यवाही चल रही थी। वह कुछ देर तक सदन में रहे कई सदस्यों से दुआ सलाम करते देख गए।

 

वह कुछ मिनट तक पिछली पंक्ति में बैठे रहे और उसके बाद द्रमुक सदस्यों के साथ सदन से बाहर निकल गए। उसके तुरंत बाद ही वह संसद भवन परिसर से रवाना हो गए। 2 जी घोटाले में मुख्य आरोपी राजा को दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत पर रिहा किया है।

 

राजा पर यह आरोप है कि 2008 में टेलीकॉम कंपनियों को 2 जी स्पेक्ट्रम लाइसेंस 2001 की कीमत पर बेचे गए। कुछ कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी नहीं की गई। मार्च 2010 में सीएजी ने स्पेक्ट्रम आवंटन में गड़बड़ी की बात की। नवंबर 2010 में सीएजी की जांच में सरकारी खजाने को 1 लाख 75 हजार करोड़ का नुकसान सामने आया। इसके बाद 14 नवंबर 2010 को राजा ने दूर संचार मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया ।

First Published: Wednesday, May 16, 2012, 23:00

comments powered by Disqus