संसदीय समिति से इस्तीफा दें नवीन जिंदल: नकवी -Jindal resign from the parliamentary committee: Naqvi

संसदीय समिति से इस्तीफा दें नवीन जिंदल: नकवी

संसदीय समिति से इस्तीफा दें नवीन जिंदल: नकवीज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: बीजेपी ने सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल के संसदीय समिति से इस्तीफे की मांग की है। बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है नवीन जिंदल को अब संसदीय समिति के सदस्य पद पर बने रहने का कोई हक नहीं हैं और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। ज़ी मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर वह इस्तीफा नहीं देते हैं तो बीजेपी उसका जबरदस्त विरोध करेगी। नकवी ने कहा कि चोर चौकीदार की भूमिका में नहीं हो सकता।

गौर हो कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री दासारि नारायण राव और उद्योगपति नवीन जिंदल के खिलाफ, कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में अनियमितता के लिए मंगलवार को नए मामले दर्ज किए। सीबीआई की टीम ने दासारि के घर और उनके स्वामित्व वाली मीडिया कंपनी के दफ्तर पर एक साथ छापा मारा। सीबीआई ने जिंदल के भी घर और दफ्तर की तलाशी ली।

सीबीआई द्वारा जिंदल के खिलाफ, कोयला खंड आवंटन मामले में मामला दर्ज करने और उनके यहां छापेमारी की कार्रवाई करने के बाद मंगलवार को जिंदल स्टील पॉवर के शेयर लुढ़क गए। गौर हो कि सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि कोयला ब्लॉक आवंटन में भारी अनियमितता हुई है।




First Published: Wednesday, June 12, 2013, 12:35

comments powered by Disqus