संसद की कार्यवाही चलने देनी चाहिए : शरद यादव

संसद की कार्यवाही चलने देनी चाहिए : शरद यादव

संसद की कार्यवाही चलने देनी चाहिए : शरद यादवनई दिल्ली : जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने कोयला ब्लाक आवंटन घोटाले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे तथा विधि मंत्री अश्विनी कुमार को बर्खास्त किए जाने की भाजपा की मांग का समर्थन किया लेकिन संसद में कामकाज नहीं हो पाने पर असंतोष जताया।

यादव ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘संसद चलनी चाहिए। हमारे पास इतने मुद्दे हैं।’’ प्रधानमंत्री और सरकार को कमजोर करार देने के विपक्ष के आरोप और प्रधानमंत्री के इस्तीफे की भाजपा की मांग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हम तो उनके साथ हैं। लेकिन संसद को तो देश चलाना है।’’ क्या भाजपा संसद नहीं चलने दे रही, इस पर उन्होंने कहा कि केवल भाजपा के ही लोग नहीं हैं। काफी लोग हैं। पश्चिम बंगाल के मामलों, तेलंगाना आदि विषयों पर भी संसद नहीं चल पा रही।

गौरतलब है कि दोनों सदनों में कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितताओं की जांच कर रही सीबीआई की रिपोर्ट में सरकार के कथित हस्तक्षेप को लेकर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण वहीं लोकसभा में भाजपा, तेदेपा, सपा, द्रमुक और तेलंगाना समर्थक सदस्यों के अपनी अपनी मांगों को लेकर हंगामे के कारण आज दोनों सदनों में कार्यवाही बाधित रही। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 23, 2013, 15:35

comments powered by Disqus