संसद परिसर में चलेगी बैटरी चालित रिक्शा?

संसद परिसर में चलेगी बैटरी चालित रिक्शा?

नई दिल्ली : जदयू सांसद जय नारायण निषाद ने आज संसद भवन परिसर में सांसदों को लाने के लिए बैटरी चालित रिक्शा चलाने की अनुमति देने को कहा। वह आज ऐसे ही एक रिक्शे में बैठकर संसद आए थे लेकिन उनके रिक्शे को अंदर प्रवेश से मना कर दिया गया।

सांसद ने कहा, ‘वर्तमान ईंधन संकट को देखते हुए मैं सभी सांसदों से संसद आने के दौरान बैटरी चालित रिक्शे का उपयोग करने की अपील करता हूं और ऐसे वाहनों के परिचालन की संसद परिसर में अनुमति दी जानी चाहिए। यह वाहन पर्यावरण अनुकूल है और इससे ईंधन बचाया जा सकेगा।’

निषाद ने यह मांग उस समय की जब उन्हें और सांसद ब्रह्मदेव आनंद पासवान को लेकर आए बैटरी से चलने वाले रिक्शे को संसद परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई और वे पैदल भीतर आए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 4, 2013, 18:24

comments powered by Disqus