Last Updated: Monday, September 3, 2012, 00:53
नई दिल्ली : इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अरविंद केजरीवाल और अन्य सोमवार को संसद मार्ग पुलिस स्टेशन के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे और गिरफ्तारी देंगे।
केजरीवाल और आईएसी के अन्य नेता सुबह पुलिस स्टेशन पहुंचेंगे और साक्ष्य इकट्ठा करने के नाम पर 26 अगस्त को हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न नहीं किए जाने की मांग करेंगे। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल, प्रशांत भूषण, मनीष सिसोदिया, कुमार विश्वास, गोपाल राय और कई अन्य अज्ञात लोगों पर दंगा करने के पांच मामले दर्ज किए गए हैं। इन लोगों ने कोयला ब्लॉक आवंटन के खिलाफ हाल ही में विरोध प्रदर्शन किया था।
आईएसी के सदस्य बिभव कुमार ने कहा, ‘वे जमानत नहीं लेंगे और जेल जाएंगे।’ उन्होंने आरोप लगाया कि साक्ष्य इकट्ठा करने के नाम पर कार्यकर्ताओं को समन कर रही पुलिस उन्हें प्रताड़ित कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 2, 2012, 18:56