संसद में कोयले पर फिर हंगामा, कार्यवाही स्‍थगित

संसद में कोयले पर फिर हंगामा, कार्यवाही स्‍थगित

संसद में कोयले पर फिर हंगामा, कार्यवाही स्‍थगितज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : कोयला ब्लाक आवंटन में कथित अनियमितता पर कैग की रिपोर्ट को लेकर संसद के दोनों सदनों में गुरुवार को फिर हंगामा हुआ। और दोनों सदनों को स्‍थगित कर दिया गया।

बीजेपी सांसदों ने जमकर नारेबाजी की। शोर-शराबा और नारेबाजी ने थमते देख लोकसभा पहले 12 बजे तक और फिर कल तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया। वहीं, राज्‍यसभा में हंगामे के कारण कार्यवाही को एक बार स्‍थगित करने के बाद फिर दो बजे तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया।

गौर हो कि संसद के दोनों सदनों में बीते हफ्ते से विपक्षी दल भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग और वाममोर्चा समेत कुछ अन्य विपक्षी दलों के भारी हंगामे के कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई है। कोयले पर हंगामे के कारण लोकसभा और राज्सदसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित कर दी जाती है।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग पर अड़ी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बीते हफ्ते और इस सप्तािह संसद में जोरदार हंगामा किया। इस कारण संसद की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी है।

भाजपा सीएजी द्वारा सामने लाई गई कोयला ब्लॉक आवंटन में अरबों रुपये की धांधली के मामले में प्रधानमंत्री का इस्तीफा मांग रही है। भाजपा सदस्यों ने लोक सभा और राज्य सभा में मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर नारे भी लगाए।

भाजपा सदस्यी प्रधानमंत्री से इस्तीफा मांगते हुए नारेबाजी कर आसन के समीप आ जाते हैं। शिवसेना सदस्य भी आसन के समीप नारेबाजी करते देखे गए। जदयू सदस्यों को भी अपने स्थान से कोयला ब्लाक आवंटन का मुद्दा उठाते देखा गया। वाममोर्चा के कुछ सदस्यों को भी अपने स्थानों पर खड़े होकर कोयला ब्लाक आवंटन का मुद्दा उठाते देखा गया। अन्नाद्रमुक एवं तेदेपा के सदस्य भी कैग की रिपोर्ट पर स्पष्टीकरण मांगते देखे गए।

गौरतलब है कि कैग की रिपोर्ट में बिना बोली के कोयला ब्लाक आवंटन, दिल्ली हवाई अड्डे के विकास और एक बिजली परियोजना के लिए कोयला देने जैसे मामलों में निजी कंपनियों को 3.06 लाख करोड़ रूपये का फायदा पहुंचाने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, सत्ताधारी दल के सदस्यों ने प्रश्नों की सूची लहराते हुए कार्यवाही चलने देने की मांग की।

First Published: Thursday, August 30, 2012, 10:03

comments powered by Disqus