संसद में गतिरोध: मनमोहन, सोनिया में चर्चा

संसद में गतिरोध: मनमोहन, सोनिया में चर्चा

नई दिल्ली : संसद में विभिन्न मुद्दों को लेकर कार्यवाही बाधित होने के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को वालमार्ट लाबिंग और पदोन्नति में आरक्षण के मुद्दे पर गतिरोध को दूर करने पर चर्चा की।

हंगामे के कारण आज सुबह राज्यसभा और लोकसभा में कार्यवाही पहली बार स्थगित होने के बाद कांग्रेस के कोर ग्रूप के सदस्य संसद भवन में प्रधानमंत्री के कार्यालय आए। समझा जाता है कि संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने इनसे चर्चा की। समझा जाता है कि कमलनाथ ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को बैंकिंग कानून समेत कई महत्वपूर्ण वित्तीय मामलों पर लंबित विधेयकों के बारे में जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा सोनिया गांधी, कमलनाथ, वित्त मंत्री पी चिदंबरम और गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे शामिल थे। गौरतलब है कि वालमार्ट लाबिंग और पदोन्नति में आरक्षण के मुद्दे पर शोर शराबा के कारण संसद के दोनों सदनों में प्रश्नकाल नहीं हो सका। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 11, 2012, 14:23

comments powered by Disqus