संसद में गूंजा दिल्ली गैंगरेप का मुद्दा, सरकार देगी जवाब

संसद में गूंजा दिल्ली गैंगरेप का मुद्दा, सरकार देगी जवाब

संसद में गूंजा दिल्ली गैंगरेप का मुद्दा, सरकार देगी जवाब  ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: दिल्ली में चलती बस में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप का मामला मंगलवार को संसद में उठा। बीजेपी ने लोकसभा और राज्यसभा में इस मामले को उठाया। राज्यसभा में बीजेपी की माया सिंह ने मामले को उठाया और चर्चा की मांग की। संसद में इस मुद्दे पर चर्चा होगी और सरकार लोकसभा में इस मसले पर जवाब देगी।

बीजेपी ने इस मामले पर देश के गृह मंत्री से इस मामले में जवाब मांगा। पूरे विपक्ष ने इस मसले पर हंगामा कर दिया। इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए रोकनी पड़ी। इससे पहले बीजेपी ने दोनों सदन में प्रश्नकाल स्थगित कर चर्चा कराने की मांग की।

दिल्ली में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध के मामलों को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण एक बार के स्थगन के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

बीजेपी की तरफ से लोकसभा में इस मुद्दे को शहनवाज हुसैन उठाएंगे और राज्यसभा में इस मसले को बीजेपी नेता स्मृति इरानी उठाएंगी। बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने इस मुद्दे पर संसद में चर्चा की मांग की। बीजेपी सांसद कल यानी बुधवारक को इस मुद्दे पर संसद में धरना देंगे।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाने में विफल रहने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए भाजपा ने कहा कि दिल्ली के सामूहिक बलात्कार कांड को संसद में उठाया जायेगा।

First Published: Tuesday, December 18, 2012, 12:16

comments powered by Disqus