Last Updated: Thursday, March 29, 2012, 09:54
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली/मुंबई : एयर इंडिया कर्मचारी संगठनों की हड़ताल की धमकी को लेकर गुरुवार को राज्यसभा में गंभीर चिंता जताई गई और सरकार से अपील की गई कि वह इस समस्या को जल्द से जल्द सुलझाए। कांग्रेस के रामचंद्र खुंटिया ने शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाया जिसका सभी पार्टियों ने समर्थन किया।
मालूम हो कि एयर इंडिया की 13 में से 8 यूनियनों ने धमकी दी है कि अगर उनकी बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो 2 अप्रैल से कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे। हड़ताल की धमकी देने वाली यूनियनें मुंबई की हैं। इसमें दिल्ली की यूनियनें शामिल नहीं हैं। यूनियनों ने प्रधानमंत्री को भी खत लिखकर मामले में दखल देने के लिए कहा है। इस मामले में आज एयर इंडिया की कर्मचारी यूनियन दिल्ली में एयर इंडिया के सीएमडी और सिविल एविएशन सेक्रेटरी के साथ बैठक भी करेंगी।
First Published: Thursday, March 29, 2012, 15:24