संसद में प्याज, कोयला फाइलों का मुद्दा उठाएगी बीजेपी

संसद में प्याज, कोयला फाइलों का मुद्दा उठाएगी बीजेपी

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कहा है कि वह संसद में अर्थव्यवस्था की स्थिति और प्याज की महंगाई के मुद्दे पर बोलेगी और कोयला ब्लॉक आवंटन से जुड़ी फाइलों के गायब होने पर प्रधानमंत्री से जवाब मांगेगी। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता रविशंकर प्रसाद ने भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि हम लोकसभा में अर्थव्यवस्था की स्थिति और राज्यसभा में प्याज की महंगाई पर चर्चा करेंगे। हम सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे और कोयला घोटाले से जुड़ी फाइलों के गायब होने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से जवाब की मांग करेंगे।

उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा विधेयक को अधिक प्रभावी बनाने के लिए पार्टी ने कुछ प्रस्ताव रखे थे, लेकिन सरकार ने उनको स्वीकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि इसलिए इस मुद्दे पर बैठक के दौरान एक विस्तृत चर्चा हुई है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 27, 2013, 14:25

comments powered by Disqus