Last Updated: Monday, May 6, 2013, 12:50

नई दिल्ली : कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितता तथा अन्य मुद्दों पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हंगामे के कारण सोमवार को संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही बाधित हुई। लोकसभा की कार्यवाही पूर्वाह्न् 11 बजे शुरू होते ही भाजपा सांसद अध्यक्ष के आसन के पास एकत्र होकर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग करने लगे। भाजपा ने केंद्रीय कानून मंत्री अश्विनी कुमार और रेल मंत्री पवन कुमार बंसल से भी इस्तीफे की मांग की।
भाजपा के हंगामे के बीच अध्यक्ष मीरा कुमार को सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। राज्यसभा में भी यही दृश्य नजर आया और भाजपा सांसद प्रधानमंत्री के खिलाफ नारे लगाते दिखे। सभापति हामिद अंसारी ने भारी शोरशराबे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 6, 2013, 12:50