संसद में फिर हंगामा, दोनों सदन 12 बजे तक स्थगित

संसद में फिर हंगामा, लोकसभा दो बजे तक स्थगित

संसद में फिर हंगामा, लोकसभा दो बजे तक स्थगितनई दिल्ली: कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितता संबंधी कैग रिपोर्ट को लेकर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग पर विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के चलते राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके साथ ही लोकसबा की कार्यवाही भी भारी हंगामे की वजह से दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। कार्यावाही शुरू होने के बाद फिर हंगामा हुआ और लोकसभा को दो बजे तक स्थगित कर दिया गया।

संसद में आज लगातार तीसरे दिन भी जोरदार हंगामा हुआ। बीजेपी अपने रुख पर अड़ी है और वह कोयला ब्लाक आवंटन के मसले पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस्तीफा चाहती है।

कोयला ब्लाक आवंटन में कथित अनियमितता पर कैग की रिपोर्ट को लेकर बुधवार को दूसरे दिन भी संसद की कार्यवाही ठप रही और भाजपा ने सरकार के खिलाफ अपना रवैया और कड़ा किया।

भाजपा कल भी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे पर अड़ी रही और कहा कि पूर्व मंत्रियों ए राजा तथा दयानिधि मारन की तरह ही कोयला मंत्री रहे प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।

First Published: Thursday, August 23, 2012, 09:39

comments powered by Disqus