Last Updated: Friday, April 27, 2012, 07:07
नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने का आज स्वागत करते हुए उम्मीद जतायी कि खेल के मैदान की तरह वह संसद में भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।
मीरा कुमार ने सचिन के मनोनयन का स्वागत करते हुए कहा कि यह अच्छी बात है कि सचिन राज्यसभा में आ रहे हैं। उन्होंने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में यह बात कही।
जब इस बात पर शंका जाहिर की गयी कि क्रिकेट संबंधी अपनी व्यवस्तताओं के बीच सचिन क्या संसद के लिए समय निकाल पाएंगे तो मीरा कुमार ने कहा कि सचिन ने खेल के मैदान में बहुत उम्दा प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि वह संसद में भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने फिल्म अभिनेत्री रेखा को राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने की भी सराहना की। गौरतलब है कि सचिन और रेखा के अलावा उद्योगपति और सामाजिक कार्यकर्ता अनु आगा को भी राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 27, 2012, 12:38