संसद में राजीव के नाम पर मुस्कुरा उठीं सोनिया

संसद में राजीव के नाम पर मुस्कुरा उठीं सोनिया

संसद में राजीव के नाम पर मुस्कुरा उठीं सोनिया नई दिल्ली: लोकसभा में आज जब पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम आया और सरकार के एक मंत्री ने अपने बयान में उन्हें देश में दूरसंचार क्रांति लाने का श्रेय दिया तो संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुस्कराते हुए कहा सही है।

रेल राज्यमंत्री के एच मुनियप्पा प्रश्नकाल के दौरान रेलवे में कालाबाजारी के संदर्भ में पूछे गये सवाल का जवाब दे रहे थे और उन्होंने इस दौरान आधुनिक तरीकों से यात्रियों को टिकट दिये जाने के मामले में दूरसंचार माध्यमों और मोबाइल फोन का जिक्र भी किया।

मुनियप्पा ने कहा, ‘आज हमें रेलवे टिकट और पीएनआर नंबर की जानकारी मोबाइल पर एसएमएस से मिल जाती है। यह राजीव गांधी की देन है, जिसका हम लाभ उठा रहे हैं।’ मुनियप्पा की इस टिप्पणी पर अगली पंक्ति में बैठी सोनिया को विपक्षी खेमे की ओर मुखातिब होते हुए देखा गया और मुस्कराकर बोलते सुना गया कि ‘सही है, सही है’। (एजेंसी)


First Published: Thursday, August 9, 2012, 13:12

comments powered by Disqus