संसद में वंदेमातरम का अपमान, स्पीकर नाराज

संसद में वंदेमातरम का अपमान, स्पीकर नाराज

संसद में वंदेमातरम का अपमान, स्पीकर नाराजनई दिल्ली : लोकसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने से पूर्व सदन में वंदेमातरम की धुन बजने के दौरान एक बसपा सदस्य के उठकर बाहर चले जाने पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने बुधवार को कड़ी नाराजगी जाहिर की और साथ ही भविष्य में ऐसा नहीं करने की सख्त चेतावनी दी।

वंदेमातरम की धुन बजने के बाद अध्यक्ष ने कहा कि एक माननीय सदस्य वंदेमातरम की धुन बजने के दौरान सदन से बाहर चले गए। मैंने इसका गंभीर संज्ञान लिया है। मैं जानना चाहूंगी कि ऐसा क्यों किया गया। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा आगे कभी भी नहीं होना चाहिए।

सदन में वंदेमातरम की धुन बजने के समय सभी सदस्य अपने स्थान पर खड़े थे और उसी बीच बसपा के शफीकुर्रहमान बर्क को सदन से बाहर जाते देखा गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 8, 2013, 13:56

comments powered by Disqus