Last Updated: Monday, February 18, 2013, 17:39

नई दिल्ली : इस महीने की 21 तारीख से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाने के उद्देश्य से लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसद के सूत्रों ने बताया, ‘‘अध्यक्ष बुधवार को सभी संसदीय दलों के प्रतिनिधियों से मिलेंगी।’’ तीन महीने तक चलने वाले बजट सत्र के काफी हंगामी रहने के आसार है। हेलिकाप्टर घोटाले सहित विपक्ष सरकार को कई विषयों पर घेरने की तैयारी किए हुए है।
बृहस्पतिवार से शुरू हो रहा संसद सत्र 10 मई तक चलेगा। बीच में 23 मार्च से एक माह का अवकाश होगा। संसदीय मामलों के मंत्री कमलनाथ ने भी सत्र से पहले सभी दलों के मुख्य सचेतकों की बैठक बुलाई है। इस सत्र में भ्रष्टाचार और मंहगाई के मुद्दे भी प्रमुखता से उठ सकते हैं। ‘हिंदू आतंक’ संबंधी गृह मंत्री सुशील शिंदे की टिप्पणी पर भाजपा उन्हें घेरने की तैयारी कर रही है।
बजट सत्र शुरू होने से पहले ही कांग्रेस से सबद्ध इंटक सहित विभिन्न दलों से जुड़े केन्द्रीय श्रमिक संगठनों ने 20 फरवरी से दो दिवसीय हड़ताल का आहवान किया है। राज्यसभा और लोकसभा की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरूआत होगी। वित्त मंत्री पी चिदंबरम 28 फरवरी को आम बजट और उससे पहले 26 तारीख को रेल मंत्री पवन कुमार बंसल रेल बजट पेश करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 18, 2013, 17:39