संसद से पारित करवाएंगे लोकपाल बिल: राहुल

संसद से पारित करवाएंगे लोकपाल बिल: राहुल

संसद से पारित करवाएंगे लोकपाल बिल: राहुल नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने विपक्षी दलों पर इससे पहले के संसद सत्र में लोकपाल विधेयक पारित होने में अड़चन डालने का आरोप लगाते हुए रविवार को वादा किया कि उनकी पार्टी जल्द ही इसे संसद से पारित करवाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी दल खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पर किसानों को गुमराह कर रहे हैं, जबकि इससे उनका फायदा होगा। राहुल गांधी ने यहां रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम जल्द ही संसद में लोकपाल विधेयक पारित करवा लेंगे। इंतजार कीजिये और देखिये।

कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की आर्थिक नीतियों एवं सुधारों के समर्थन में आयोजित रैली में उन्होंने कहा कि इससे पहले के संसद सत्र में विपक्षी दलों ने लोकपाल विधेयक पारित नहीं होने दिया। लेकिन हम इसे फिर संसद में लाएंगे। देश में भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम का जिक्र करते हुए कांग्रेस महासचिव ने यह भी कहा कि संप्रग की सरकार ही वर्ष 2005 में सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून लेकर आई, जिससे लोगों को सरकार से कोई भी सूचना प्राप्त करने का हक मिला।

खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के मुद्दे पर विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए राहुल ने कहा कि वे किसानों को गुमराह कर रहे हैं, जबकि संप्रग सरकार की इस नीति से किसानों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की एफडीआई नीति से किसानों को शीत भंडारण सुविधाओं के साथ-साथ खाद्य प्रसंस्करण केंद्र भी उपलब्ध होंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का नाम लिए बगैर राहुल ने कहा कि विपक्षी दल एफडीआई पर किसानों को गुमराह कर रहे हैं, खासकर हिमाचल प्रदेश में (जहां विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी हैं)।

उन्होंने कहा कि एफडीआई से किसानों को नजदीकी स्थान पर शीत भंडारण सुविधाएं तथा खाद्य प्रसंस्करण केंद्र मुहैया कराए जाएंगे, जिनसे उन्हें लाभ होगा। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2004 में सत्ता में आने के बाद से ही संप्रग की सरकार आम लोगों का जीवन स्तर उठाने के लिए काम कर रही है। इसके लिए सरकार ने ग्रामीण रोजगार गारंटी सहित किसानों का ऋण माफ करने जैसे कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि संप्रग की सरकार भविष्य में भी खाद्य सुरक्षा तथा भूमि अधिग्रहण पर कानून बनाकर आम आदमी के लिए काम करेगी। राहुल ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि गरीब आदमी भूखे पेट न सोए। हम यह भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि गरीब किसानों की भूमि न ली जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व ने देश तथा सरकार को `दिशा` दी है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 4, 2012, 16:28

comments powered by Disqus