संसद हमले के शहीदों को सांसदों ने दी श्रद्धांजलि-India remembers Parliament attack martyrs

संसद हमले के शहीदों को सांसदों ने दी श्रद्धांजलि

संसद हमले के शहीदों को सांसदों ने दी श्रद्धांजलिनई दिल्ली : संसद के दोनों सदनों में गुरुवार को 11 साल पहले आज ही के दिन संसद पर हुए आतंकवादी हमले के नौ शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

लोकसभा व राज्यसभा सदस्यों ने 13 दिसम्बर, 2001 को संसद पर हुए आतंकवादी हमले में मारे गए नौ लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए एक मिनट का मौन रखा। ग्यारह साल पहले लश्कर-ए-तैयबा व जैश-ए-मोहम्मद के पांच सशस्त्र आतंकवादियों ने संसद पर हमला किया था।

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने एक संदेश पढ़कर हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त की। हमले में नौ लोग मारे गए थे और 15 से ज्यादा घायल हुए थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 13, 2012, 12:29

comments powered by Disqus