Last Updated: Thursday, January 10, 2013, 19:48

नई दिल्ली : पाकिस्तानी सेना द्वारा दो भारतीय जवानों की बर्बर हत्या के कुछ दिन पहले लश्कर-ए-तोएबा के संस्थापक खूंखार आतंकवादी हाफिज सईद ने नियंत्रण रेखा के उस पार पाक अधिकृत कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया था।
यह जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने संवादददाताओं को दी। उन्होंने कहा कि ऐसी खुफिया खबरें हैं कि चार पांच दिन पहले नियंत्रण रेखा के उस पार पाक अधिकृत कश्मीर में लश्कर संस्थापक हाफिज सईद मौजूद था। उसने कुछ लोगों से वहां बात की। सरकार उसके दौरे का ब्यौरा हासिल करने की कोशिश कर रही है। यह पूछने पर कि भारतीय सेना के जवानों पर हमले में क्या आतंकवादियों का हाथ हो सकता है, शिंदे ने कहा कि अभी ऐसी सूचना नहीं है, लेकिन सारी सूचनाएं एकत्र करने की दिशा में काम हो रहा है।
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान या पाक अधिकृत कश्मीर की ओर से घुसपैठ बढने के बारे में किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि घुसपैठ बढ़ी है। जो सूचना है उससे लगता है कि घुसपैठ ज्यादा हो रही है। शिंदे ने अपने मंत्रालय की दिसंबर महीने की प्रगति रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि आतंकवादियों को बडा झटका देते हुए सेना और सुरक्षाबलों ने दिसंबर में संयुक्त कार्रवाई के दौरान 14 आतंकवादियों का सफाया किया, जिनमें आठ विदेशी आतंकवादी थे।
उन्होंने कहा कि मारे गए 14 आतंकियों में नौ आतंकवादियों का वह समूह भी शामिल था, जो सुरक्षाबलों पर कई हमलों में शामिल था। मृतक आतंकियों में से दो ऐसे थे जो होटल सिल्वर स्टार गोलीबारी में शामिल थे। शिंदे ने बताया कि जो आतंकवादी मारे गए, उनमें आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का एक स्थानीय कमांडर शामिल है जो दिल्ली उच्च न्यायालय विस्फोट मामले में वांछित था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 10, 2013, 19:48