Last Updated: Tuesday, April 3, 2012, 07:33
नई दिल्ली : भारत ने मुम्बई हमलों के मास्टरमाइंड और पाकिस्तान स्थित जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद पर अमेरिका द्वारा एक करोड़ अमेरिकी डॉलर का इनाम घोषित किए जाने का आज स्वागत किया और कहा कि इससे लश्कर-ए-तैयबा तथा इसके संरक्षकों को कड़ा संकेत जाता है।
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्विटर पर कहा, ‘भारत ‘रिवार्डस फॉर जस्टिस प्रोग्राम’ के तहत अमेरिकी अधिसूचना का स्वागत करता है। इससे लश्कर-ए- तैयबा और इसके सदस्यों तथा संरक्षकों को भी कड़ा संकेत जाता है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अंतरराष्ट्रीय समुदाय एकजुट है।’ ‘रिवार्डस फॉर जस्टिस प्रोग्राम’ के तहत अमेरिका ने सईद के सिर पर एक करोड़ अमेरिकी डॉलर के इनाम की घोषणा की है।
अकबरुद्दीन राजनीतिक मामलों की अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी शर्मन द्वारा कल दिए गए बयान का हवाला दे रहे थे। आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक सईद भारत की सर्वाधिक वांछितों की सूची में शामिल है। मुम्बई हमलों में 166 लोग मारे गए थे। हमलों के बाद भारत ने पाकिस्तान से सईद को सौंप देने के लिए कहा था।
बाद में, अकबरुद्दीन ने बयान में कहा कि अमेरिका लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा दोनों को विदेशी आतंकवादी संगठन मानता है और हाफिज मोहम्मद सईद तथा अब्दुल रहमान मक्की को आतंकी गतिविधियों के लिए अपने कानून के तहत नामित कर रखा है। उन्होंने कहा, ‘हाल के वर्षों में भारत और अमेरिका ने भारत के पड़ोस से उभर रही आतंकी चुनौतियों की प्रकृति पर पारस्परिक समझ को गहरा किया है।’ दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हैं कि लश्कर-ए-तैयबा सहित सभी आतंकी संगठनों को शिकस्त दी जानी चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 3, 2012, 13:03