Last Updated: Friday, May 24, 2013, 10:13
नई दिल्ली : सऊदी अरब में नए श्रम कानून लागू होने के कारण डेढ़ महीने के भीतर कम से कम 56,700 भारतीयों को लौटना पड़ेगा और उनके वहां से वापसी के लिए आपात प्रमाण पत्र तैयार करने में दूतावास की मदद के लिए दस अधिकारियों को भेजा गया है। यह जानकारी गुरुवार को विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने दी।
उर्दू अखबारों के संपादकों के साथ यहां बातचीत के दौरान खुर्शीद ने कहा कि अभी तक 56,700 भारतीयों ने भारतीय दूतावास से निष्कासन अनुमति के लिए आवेदन दिया है क्योंकि उनके पास वैध दस्तावेज या अन्य यात्रा दस्तावेज नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वे दो दिनों की यात्रा पर सऊदी अरब जा रहे हैं जहां वे वहां के विदेश मंत्री फैसल अल सऊद एवं अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर नितकत नीति से भारतीय कामगारों के सामने उत्पन्न परेशानी समेत विभिन्न द्विपक्षीय मामलों पर बातचीत करेंगे।
ज्ञात हो कि नितकत नीति के तहत सऊदी अरब ने देश की सभी कंपनियों को रोजगार में 10 प्रतिशत सऊदी नागरिकों के आरक्षण देना अनिवार्य किया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 24, 2013, 10:13