सचिन और रेखा ने प्रणब से सीखे ‘पाठ’

सचिन और रेखा ने प्रणब से सीखे ‘पाठ’


नई दिल्ली : बदलाव के लिए मास्टर बुधवार को छात्र बन गया । जी हां, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ऐसा ही किया और मानसून सत्र के पहले दिन आज राज्य सभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से संसद के कामकाज के बारे में महत्वपूर्ण बातें सीखीं।

राष्ट्रपति के प्रेस सचिव राजमणि ने बताया कि सचिन आज प्रख्यात अभिनेत्री रेखा के साथ यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मिले और उस दौरान देश के प्रथम नागरिक ने उन्हें संसदीय कार्यप्रणाली की संक्षिप्त जानकारी दी।

राजमणि के अनुसार लंबे समय तक संसद के सदस्य रहे राष्ट्रपति ने भेंट के दौरान उन्हें भारतीय संविधान एवं भारत की आजादी के इतिहास की कुछ प्रमुख बातों के बारे में बताया। टेस्ट क्रिक्रेट और वन डे मैचों में 100 शतक लगा चुके सचिन ने इस भेंट को मधुर एवं शिक्षाप्रद बताया जबकि रेखा ने कहा कि उन्होंने उनका आशीर्वाद लिया।

सचिन (39) और रेखा दानों ही 26 अप्रैल को राज्यसभा के लिए नामित किए गए थे। सचिन ने चार जून को राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी के कक्ष में शपथ ली थी जब संसद का सत्र नहीं चल रहा था। सचिन ने संवाददाताओं से कहा कि यह मेरे लिए एक नया अनुभव था। 57 वर्षीय रेखा आकर्षण का अन्य केंद्र थीं जब वह सदन में दाखिल हुईं। वह क्रीम रंग की साड़ी में संसद में आई थीं। दोनों का सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। सचिन और रेखा ने प्रश्नकाल में हिस्सा लिया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 21:01

comments powered by Disqus