Last Updated: Sunday, April 29, 2012, 12:15
मुंबई : राज्यसभा के लिए क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर को मनोनीत किए जाने पर टिप्पणी करते हुए शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने आज कहा कि यह कांग्रेस की सबसे गंदी हरकत है।
रायपुर स्थित पत्रिका ‘कार्टून वाच’ ने एक समारोह में यहां बाल ठाकरे को लाइफटाइम एचीवमेंट अवॉर्ड दिया। सम्मान ग्रहण के बाद पत्रकारों से बातचीत में ठाकरे ने कहा, ‘यह कांग्रेस की सबसे गंदी हरकत है। यह असली डर्टी पिक्चर है।’
यह पूछे जाने पर कि वह सचिन का कार्टून कैसे बनाएंगे, एक वक्त कार्टूनिस्ट रहे शिवसेना संस्थापक ठाकरे ने कहा कि कुछ मामलों में एक तस्वीर ही काफी होती है और कार्टून बनाने की कोई जरूरत ही नहीं है।
पार्टी के मुखपत्र सामना में लिखे संपादकीय में ठाकरे ने कहा था कि सचिन को उच्च सदन के लिए मनोनीत करने के पीछे कांग्रेस की कोई छिपी हुई मंशा है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 30, 2012, 00:22