Last Updated: Friday, April 27, 2012, 16:12
नई दिल्ली : गृह मंत्रालय ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, अभिनेत्री रेखा और उद्योगपति अनु आगा को राज्यसभा सदस्य मनोनीत करने संबंधी औपचारिक अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी। यह अधिसूचना इन्हें संसद के ऊपरी सदन का सदस्य बनाने के सरकार के प्रस्ताव को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल की मंजूरी मिलने के एक दिन बाद जारी की गई है।
तेंदुलकर, रेखा और आगा के नाम प्रधानमंत्री की ओर से गृह मंत्रालय को भेजे गए थे जिसने बाद में इसे मंजूरी के लिए राष्ट्रपति को भेज दिया। संविधान के अनुच्छेद 80 के तहत ऐसे व्यक्तियों का मनोनयन किया जाता है जिनके पास साहित्य, विज्ञान, कला और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में विशेष ज्ञान या व्यावहारिक अनुभव हो।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 27, 2012, 21:42