सचाई दबाने के लिए हो रहा JPC का इस्तेमाल :जेटली

सच्चाई दबाने के लिए हो रहा JPC का इस्तेमाल :जेटली

सच्चाई दबाने के लिए हो रहा JPC का इस्तेमाल :जेटलीबेंगलूर : 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में संयुक्त संसदीय समिति द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को क्लीन चिट दिए जाने पर सवाल उठाते हुए भाजपा नेता अरुण जेटली ने शुक्रवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह जेपीसी का इस्तेमाल सचाई को उलटने के लिए कर रही है।

जेटली ने कहा कि पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के प्रधानमंत्री के साथ पत्राचार ने साफ कर दिया कि वह जो कुछ भी कर रहे थे सिंह और तत्कालीन वित्त मंत्री (पी चिदंबरम) को उसकी पूरी जानकारी थी।

उन्होंने जेपीसी के मसौदा निष्कर्षों’ पर कहा, ‘अगर जेपीसी पाती है कि वे (सिंह) निर्दोष थे, तो मैं आपसे कह सकता हूं कि क्या इस जेपीसी रिपोर्ट का भी बोफोर्स वाली जेपीसी जैसा ही हश्र होगा। इसकी विश्वसनीयता संभवत: पहले की जेपीसी की तुलना में खराब होगी।’

रिपोर्ट में कहा गया है कि सिंह को राजा ने गुमराह किया। राजा के आश्वासन मिथ्या साबित हुए। साथ ही जेपीसी ने कैग द्वारा बताए गए 1.76 लाख करोड़ रुपए के अनुमानित घाटे को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इसकी गलत कल्पना की गई।

जेटली ने कहा, ‘इतिहास खुद को दुहराता है। कभी त्रासदी के तौर पर और कभी प्रहसन के तौर पर। इतिहास में यह दूसरा मौका है जब भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी कांग्रेस और संप्रग ने जेपीसी के तंत्र का इस्तेमाल सचाई को दबाने के लिए किया है।’

जब बोफोर्स घोटाले का पर्दाफाश हुआ था उस समय की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि दिवंगत बी शंकरानंद की अध्यक्षता वाली जेपीसी एक ‘काल्पनिक रिपोर्ट’ के साथ आई थी जिसमें कहा गया था कि सौदे में रिश्वत देने के आरोप वास्तव में कारोबार समेटने के शुल्क थे क्योंकि बिचौलियों और एजेंटों को अपना कारोबार समेटने को कहा गया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 19, 2013, 18:13

comments powered by Disqus