Last Updated: Thursday, November 8, 2012, 00:04
नई दिल्ली : बजट में कटौती और आर्थिक मंदी की आशंकाओं के बीच रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने आज सशस्त्र बलों से कहा कि वित्तीय वर्ष की बची अवधि में वह केवल उन्हीं परियोजनाओं को पूरा करने पर ध्यान लगाएं जिनसे उनकी कामकाजी तैयारियों पर असर पड़ सकता है।
एंटनी ने यहां एक बैठक में तीनों सेनाओं के उप प्रमुखों से कहा कि उन्हें वित्तीय वर्ष की बाकी बची अवधि के दौरान ‘सटीक दृष्टिकोण’ अपनाना होगा और ऐसी खरीद को तेज करना होगा जिनका उनकी कामकाजी तैयारियों से सीधा संपर्क है। उन्होंने कहा कि इसमें टैंक रेजीमेंट के लिए गोली बारूद, पूर्वोत्तर राज्यों में काफी समय से लंबित ढांचागत परियोजनाएं और तीनों सेनाओं के लिए शस्त्र प्लेटफार्म शामिल हैं।
वह अरुणाचल प्रदेश में ढांचागत परियोजनाओं पर अलग से बैठक बुलाएंगे। इनमें वहां सड़क संजाल की स्थापना से जुड़ी परियोजना शामिल है। वह कोच्चि में सरकारी गोदी में बनाए जा रहे भारत के स्वदेशी विमानवाहक पोत की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 8, 2012, 00:04