सड़क हादसे में घायल AAP की नेता की हालत गंभीर, केजरीवाल को हमले की आशंका

सड़क हादसे में घायल AAP की नेता की हालत गंभीर, केजरीवाल को हमले की आशंका

सड़क हादसे में घायल AAP की नेता की हालत गंभीर, केजरीवाल को हमले की आशंकाज़ी मीडिया ब्यूरो
गाजिायबाद: आम आदमी पार्टी की दिल्ली विधानसभा चुनाव की उम्मीदवार को रविवार को एक कार ने टक्कर मारी। इस हादसे में वे गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। जिनकी हालत चिंताजनक है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संतोष कोली बाइक से जा रही थी कि एक कार ने उसे टक्टर मार दी। उन्हें सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है।

यह हादसा गाजियाबाद के लिंक रोड पुलिस स्टेशन स्थित कौशाबी मेट्रो स्टेशन के पास हुआ। उस समय कोली बाइक पर पीछे बैठी हुई थी कि अचानक तेज रफ्तार से आती कार ने जोरदार टक्कर मारी।

हादसे के बाद आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि सुंदर नगरी विधानसभा सीट की उम्मीदवार संतोष कोली को कार ने टक्कर मार दी। उसकी हालत बहुत गंभीर है। कृपया उसके लिए प्रर्थना करें। क्या यह हादसा है या जानबूझकर किया गया हमला? हत्या करने की साजिश है। कोली दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुंदर नगरी से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार है।

बाइक चलाने वाला व्यक्ति कुलदीप को हादसे में आग लग गई। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि कार चालक भागने सफल रहा। पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि सुंदरनगरी में संतोष बहुत ही सक्रिय नेता हैं। अरविंद केजरीवाल ने बिजली बिल के खिलाफ आंदोलन उन्हीं के घर से शुरू किया था। पुलिस ने हत्या का प्रयास और हिट एंड रन का मामला दर्ज कर लिया है।

First Published: Monday, July 1, 2013, 11:12

comments powered by Disqus