Last Updated: Friday, August 3, 2012, 14:46

नई दिल्ली : टीम अन्ना ने राजनीतिक विकल्प देने के संदर्भ में भ्रष्टाचार पर किसी तरह समझौता न करने की बात करते हुए शुक्रवार को कहा कि उसकी लड़ाई यह सत्ता के लिये नहीं बल्कि व्यस्था परिवर्तन के लिये चल रही है।
इंडिया अगेंस्ट करप्शन की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि अन्ना एक हीरो हैं। वह कब तक लोगों की पुकार नहीं सुनेंगे। उन्होंने राजनीतिक वर्ग को चुनौती देने का फैसला किया है। इसमें कहा गया है ‘अब टीम अन्ना राजनीति की युद्धभूमि में उतरने के लिये तैयार हैं। अब टीम अन्ना सरकार से मुकाबले के लिये लडाई के मैदान में उतरने को तैयार है।
अन्ना ने कहा है कि वह अपने विचारों में किसी तरह का परिवर्तन नहीं लाएंगे। जो भी राजनीतिक विकल्प सामने आयेगा वह भ्रष्टाचार पर समझौता नहीं करेगा।’ इसमें कहा गया है कि राजनीतिक दल यह कहते आये हैं कि अन्ना और उनके समर्थक चुनाव नहीं जीत सकते इसलिये राजनीतिक विकल्प की बात करना जरूरी है।
बयान में कहा गया कि टीम अन्ना ने राजनीतिक दलों से मुकाबले के लिये राजनीतिक युद्धभूमि में उतरने का बिगुल फूंक दिया है। अब लोगों को फैसला करना है कि क्या भ्रष्ट व्यवस्था उनका शोषण करती रहेगी अथवा वह सही विकल्प का समर्थन करेंगे।
टीम अन्ना की कोर समिति की सदस्य मेधा पाटकर ने चेताते हुये कहा कि चुनावी राजनीति में आने से पहले किसी को भी 100 बार सोचना चाहिये। अगर वह राजनीति में उतरते हैं तो आंदोलन की गति धीमी नहीं पड़नी चाहिये। जब अच्छे इरादों के साथ लोग राजनीति में उतरते हैं तो वह या तो ज्यादा नहीं टिक पाते या ज्यादा हासिल नहीं कर पाते।
वहीं, किरण बेदी ने इस फैसले का बचाव करते हये कहा कि अन्ना का आह्वान यही है कि वह अच्छे और चरित्रवान लोगों की पहचान करेंगे ताकि वह राजनीति में आ सकें। साथ ही प्रशांत भूषण ने कहा कि वह इस कदम को अनिच्छा से उठा रहे हैं पर लोग हमेशा से ही यही कहते आये हैं कि वह राजनीतिक विकल्प क्यों नहीं पेश करते।
पिछले दस दिन से अनशन पर बैठे मनीष सिसौदिया ने कहा कि अब गेंद लोगों के पाले में है कि किस तरह इस लड़ाई को संसद तक ले जाया जाए। उन्होंने कहा कि यह पार्टी बनाने से संभव हो पायेगा या लोगों की मदद से होगा अथवा कोई अन्य रास्ता उभर कर आएगा। लोग अभी अपने सुझाव भेज रहे हैं। मुख्य बात यह है कि इस अभियान को सड़क से संसद तक ले जाने की जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 3, 2012, 14:46